ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: Samrat Mihir Bhoj पर अब भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है, यहां तक की हाई कोर्ट के द्वारा बनाई गई समिति भी अपना रिपोर्ट समय पर जमा नही करा पाई।
दरअसल हाई कोर्ट ने पूरे मामले के निवारण के लिए एक समिति का गठन किया था जिसका उद्देश निम्नलिखित है:
- दोनो पक्षों की दलीलों को सुनना
- दोनो पक्षों के बीच शांति बनाए रखने के लिए प्रयाशील रहना
- दोनो पक्षों से सबूत और दस्तावेज लेना और उसकी जांच करना
- दस्तावेजों के जांच के बाद एक निष्कर्ष तक पहुंचना
- समिति अपने निष्कर्ष के आधार पर एक रिपोर्ट करे
- रिपोर्ट को तय समय सीमा के अंदर हाई में जमा करना
Police ने आरोपी के पड़ोसी को जमकर पिटा, उसकी पत्नी को भी नही छोड़ा, हाली में ही हुई है उसकी डिलेवरी
हाई कोर्ट इसी रिपोर्ट के आधार पर इस पूरे केस पर फैसला सुनाएगा, लेकिन समिति ने समय पर रिपोर्ट जमा नही कर सकी है। इसके पीछे की वजह भारी मात्रा में दस्तावेजों का जमा होना है, दरअसल समिति में लगभग 6000 से अधिक दस्तावेज जमा हुए है जिसकी जांच होनी अब भी बाकी है, ऐसे में समिति हाई कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट जमा नही करा सकती।
Dengue की मार से ग्वालियर बेहाल, एक दिन में 67% मामलों में बढ़ोतरी से हड़कंप, पॉजिटिविटी रेट 61%
इस विवाद के बीच बहुत से गूटो ने हाई कोर्ट ने इन दोनो पक्षों के बीच मेडिएटर बनने के लिए अपील की है। अब इस पूरे मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर को है, जिसमे हाई कोर्ट तय करेगी की इस केस में आगे क्या करना है।
Be First to Comment