Press "Enter" to skip to content

Samrat Mihir Bhoj: सामने आए 250 से अभी अधिक सबूत, High Court में दी जायेगी यह रिपोर्ट

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पिछले 10 दिनो से चल रहे सम्राट मिहिर भोज के ऊपर जाति विवाद पर अब तक 250 से भी साक्ष्य एवं  सबूत सामने आ चुके हैं इसमें विभिन्न प्रकार के दस्तावेज एवं अभिलेख, इस पूरे जाति विवाद को समाधान करने के लिए बनाए गए जांच कमेटी के पास भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही क्षत्रिय समाज एवं गुर्जर समाज की ओर से जितनी भी साक्ष्य और डाक्यूमेंट्स अवेलेबल है वह उन्होंने जांच कमेटी में जमा करा दिए हैं । इन सबके बीच नगर निगम भी पीछे नहीं रहा, नगर निगम की तरफ से प्रतिमा विवाद पर जो ठहराव लगा उसकी भी रिपोर्ट नगर निगम में जांच कमेटी में जमा करा दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि जांच कमेटी यह भी देख परख करेगी कि सम्राट मिहिर भोज में पर आज तक जितने भी लेख एवं अन्य  ऐतिहासिक तथ्य प्रकाशित हुए हैं उसको भी कमेटी जांच के विषय में लेगी। हाईकोर्ट की ओर से इस जांच कमेटी का निर्माण किया गया था जिसकी बैठक वार को है बुधवार को है। 

Mahalaya 2021: PM tweeted Shubho Mahalaya, महालय की तिथि, समय, अनुष्ठान और महत्व पढ़े

क्या होगा इस बैठक में ?

जांच कमेटी के अधिकारी और प्रोफेशनल ऐतिहासिककार जिन्हें इतिहास का महारत हासिल है वे इस बैठक में शामिल होंगे एवं जमा किए गए साथ सबूतों और विभिन्न प्रकार के दस्तावेज की बारीकी को से जांच करेंगे। इस जांच कमेटी की अगली बैठक 13 अक्टूबर को है जो इसकी आखिरी बैठक भी होगी, जिसके बाद एक से बंद लिफाफे में कमेटी की ओर से हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट जमा करा दी जाएगी जिसके आधार पर ही हाई कोर्ट इस पूरे जाति विवाद पर अपना कोई निर्णय सुनाएगा इसलिए इस कमेटी की भूमिका इस पूरे विवाद को पर बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाती है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *