Press "Enter" to skip to content

अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, SBI का दावा

इस समय देश ने कोरोना के केस में काफी मात्रा में कमी आई हैं लेकिन यह अब भी पूरी तरह खत्म नही हुआ है , लगभग सारी स्टेट में लॉकडाउन लगाना पड़ा था तब जाके कोरोना केस में कुछ कमी आई थी।

SP ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, निकली फर्जी

लेकिन उस समय विशेषज्ञों के द्वारा यह भी बोला गया था की अगर सावधानी नही रखी तो कोरोना की एक और लहर आएगी, जिसे बोहोत से लोग कोरोना के तीसरी लहर कह के बुला रहे है और हाली के दिनों में डेल्टा प्लस के मरीज भारत में मिलने से इन सब दावों को जोर मिल गया है यह तक की केंद्र सरकार और राज्य सरकार में आने वाली तीसरी लहर को लेकर चिंतित है और पहले से ही इस से निपटने कि तैयारिया में जुट गई है ऐसे में भारत के हर निवासी को यह कर्तब बनाता है की वो कोरोना से सावधानी बरते और जब भी घर से बाहर निकले मास्क जरूर पहनें।

तैयारी में रह गई कमी, flop हो गया टीकाकरण अभियान

इन सब के बीच एसबीआई ने एक रिपोर्ट जिसका नाम कोविड-19: द रेस टू फिनिशिंग रखा गया है उसमे यह साफ साफ कहा गया है की भारतवर्ष में अगस्त के महीने में कोरोना के तीसरी लहर आएगी और साथ ही यह भी बताया गया है की तीसरी वेव का पीक सितंबर के महीने में आएगा

केंद्र सरकार ने दी मॉडर्ना को Emergency मे उपयोग करने की अनुमती

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की तीसरी लहर की पीक दुसरी लहर की अपेक्षा लगभग 2 गुनी रहेगी और सारे बड़े शहर में इस बार हालत और ही ज्यादा खराब होगी। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने से दूसरे हफ्ते से हर रोज 10 हजार कोरोना के केस में वृद्धि देखने को मिल सकती है। हम बता दे की भारतवर्ष में सबसे जायदा कोरोना के केस 6 मई को देखा गया जब कोरोना के डेली मरीज की संख्या 4 लाख पार कर गई थी।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *