Press "Enter" to skip to content

SBI: आज 2 घंटे तक नहीं रहेंगी ये बैंकिंग सेवाएं, State Bank of India ने जारी किया नोटिस

State Bank of India
State Bank of India

SBI, ग्वालियर डायरीज: अगर आप State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए कुछ जरूरी खबर है।  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने जानकारी दी है कि आज बुधवार (15 सितंबर) को उसकी सेवाएं 2 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।  इस दौरान SBI के ग्राहक कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।  भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर पर इसके लिए अलर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़े:

 एसबीआई ने ट्विटर पर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के चलते बैंक की कुछ सेवाएं 15 सितंबर को बंद कर दी जाएंगी।  इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवा शामिल होगी।  एसबीआई ने ट्वीट के जरिए बताया कि 15 सितंबर को सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे (120 मिनट) तक ये सेवाएं नहीं मिलेंगी.  इस दौरान ग्राहकों को कोशिश करनी चाहिए कि वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर लेनदेन समेत अन्य गतिविधियां करने से बचें।

इससे पहले 4 सितंबर को एसबीआई की योनो सर्विस मेंटेनेंस के काम के चलते करीब 3 घंटे के लिए बंद थी।  इसके अलावा जुलाई और अगस्त के महीनों में मेंटेनेंस के चलते एसबीआई ने अपनी बैंकिंग सेवाएं रोक दी थीं।  आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में किया जाता है, जिससे ग्राहकों की संख्या कम से कम प्रभावित हो।

 SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग 80 मिलियन से अधिक लोग करते हैं और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग लगभग 20 मिलियन लोग करते हैं।  वहीं, योनो पर पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ है, जिस पर रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉग इन करते हैं।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *