
खाज खुजली (Scabies) के लक्षण
खाज खुजली होने पर त्वचा पर छोटी छोटी फुन्सियां निकल आती हैं उनमें से पानी भी आता है। खाज खुजली शरीर के किसी भी हिस्से में होती हैं। खुजली की तकलीफ रात के वक्त ज्यादा होती है।
खाज खुजली (Scabies) के कारण
पेट साफ ना होना, कब्ज, खून में अशुद्धि आदी से खुजली पैदा होती है। एक-दूसरे के कपड़े पहनने से यह रोग बढ़ जाता है।
खाज, खुजली जड़ से ख़त्म करने के आयुर्वेदिक इलाज | Scabies cure
- नारियल के तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर गरम करके खुजली वाली जगह पर लगाले।
- लहसुन की कुछ कालिया गाय के घी में मिलाकर गरम करे। इससे खुजली वाली जगह पर मालिश करें।
- पके हुए केले को मसलकर नींबू का रस मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगायें।
- सरसों के तेल में हरी मिर्च को जलाये। तथा इस तेल से मालिश करें।
- सरसों के तेल में लहसुन को गरम करे| इसमें थोड़ीसी हल्दी मिलाकर तेल को ठंडा होने दे। इससे मालिश करें।
- आँवले की गुठली की राख में नारियल तेल में मिलाकर लगायें।
- अजवायन के तेल को खाज-खुजली पर लगाले।
- देशी गाय के गोबर, गोमूत्र का खाज खुजली की जगह पर लेप करे। इससे बहुत जल्दी आराम मिल जायेगा।
- करंज, नीम और निरगुंडी इन तीनों की छाल को पीसकर पानी में मिलाकर खाज-खुजली वाली जगह पर लगायें।
- दूध, हरडे, सेंधा नमक, चकवड और वन तुलसी इन सभीको समान मात्रा में लेकर पीसकर खाज-खुजली वाली जगह पर लगायें।
- तिल के तेल में हल्दी को मिलाकर लगाले| इससे चर्म रोग नहीं होता।
- नीला थोथा, मिट्टी का तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाले| इससे खाज-खुजली ठीक हो जाती है।
- २ चम्मच नारियल का तेल ले। इसमें १ चम्मच टमाटर का रस मिलाकर मालिश करे फिर बाद गर्म पानी से स्नान करें। खाज – खुजली में आराम मिलेगा।
- सूखे सिधांडे के पावडर में नींबू का रस मिलाकर लगाने से चर्म रोगों में फायदा होता है।
आशा है आपको “खाज, खुजली जड़ से ख़त्म करने के आयुर्वेदिक इलाज“ यह जानकारी पसंद आई होगी।
Be First to Comment