ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: सेंट्रल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय के लिए ग्वालियर आ रहे हैं उनका आगमन एक रोड शो के द्वारा होगा यह रोड शो 22 सितंबर को मुरैना बॉर्डर से शुरू होगा इस रोड शो के दौरान 200 से भी अधिक स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा साथ ही इस रोड शो को ज्योतिराज सिंधिया की शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है इस रोड शो के दौरान लगभग सभी सिंधिया समर्थक मंत्री एवं नेतागण रोड शो में मौजूद रहेंगे एवं ज्यादातर मंत्री एवं नेतागण पहले ही ग्वालियर पहुंच चुके हैं आप शहर में जहां देखें वहीं पर ना कोई सिंधिया की बैनर या पोस्ट देखने को मिलेंगे यहां तक की हाईवे में भी उनके पोस्टर देखने को मिलेंगे, शहर ने जहां जहां से सिंधिया का काफिला निकलना है वहां पर हार्डिंग से लगे हुए हैं तथा स्वागत के लिए गेट बनाए गए है।
यह भी पढ़े:
- जीवाजी यूनिवर्सिटी के ऑक्सीजन जोन ने मौजूद पेड़ो में लगेगी बार कोड, पेड़ खुद देंगे अपना परिचय
- Dengue अपडेट: अगर आपके घर से डेंगू का लार्वा मिला तो, आज से लगेगा जुर्माना
कहां लगाए गए है ज्यादातर पोस्टर?
वैसे तो पूरे शहर में ही पोस्टर लगाए गए है, लेकिन कुछ इस3 जगह है जहां पोस्टर की भरमार है।
- जयेन्द्रगंज रोड
- इंदरगंज
- ऊंट पुल
- पाटनकर बाजार
- बाड़ा
- अलावा शिंदे की छावनी
- रामदास घाटी
- बहोड़ापुर
- मोतीझील
- नदीगेट

कहां से निकलेगा यह रोड शो ?
- पुरानी छावनी,
- मोतीझील,
- बहोड़ापुर चौराहा,
- जेल मार्ग,
- रामदास घाटी,
- शिंदे की छावनी,
- फूलबाग गुरुद्वारा,
- मोती तबेला,
- नदी द्वार,
- जयेन्द्रगंज,
- इंदरगंज चौराहा,
- पुराना हाईकोर्ट,
- ऊंट पुल,
- पाटनकर बाजार,
- दौलतगंज,
- महाराज बाड़ा,
- गोरखी,
- सराफा बाजार,
- गश्त का ताजिया,
- राम मंदिर,
- फालका बाजार,
- छप्परवाला पुल,
- नदी द्वार
Be First to Comment