Press "Enter" to skip to content

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें हिंदी में जानिए

आजकल इंटरनेट का उपयोग बहुत बढ़ गया है आप देखोगे तो सुबह होते ही हम इंटरनेट स्टार्ट कर देते हैं और रात को सोते वक्त तक इंटरनेट चलता है तो हमारे लिए बहुत जरूरी है कि हमारा जो भी डाटा है वह सुरक्षित रहें उसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं और आपको वहां टिप्स बहुत ही काम आएंगे! आप यह ब्लॉग जरूर पढ़िए !

आपने देखा होगा कि 10 सालों में इंटरनेट का प्राइस बहुत ही कम हो रहा है और इंटरनेट का यूज भी बहुत बढ़ रहा है और आप देखोगे तो स्मार्ट फोन का यूज भी बढ़ रहा है और उनके प्राइस भी कम हो रहे हैं तो इसकी वजह से लोग एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर जुड़े रहते हैं स्मार्ट फोन के जरिए!

आप अपने डेटा को इन 5 तरीकों से सुरक्षित रख सकते हैं

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें
इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें

ज्यादातर लोग इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं! लेकिन साथ ही डाटा हैकिंग और वायरस के खतरों के कारण इंटरनेट एक जोखिम बन गया है!

आप देखोगे तो आजकल स्मार्टफोन डिवाइस पर ऐप और गेम अगर आपको खेलनी है तो आपको अपने संवेदनशील डाटा भी देने पड़ते हैं और वह उनकी मांग करते हैं और फिर ही आपको आगे बढ़ने देते हैं आपको,

यह सब आपके पासवर्ड और और संवेदनशील जानकारी चोरी करने के लिए हैकर्स को अनुमति देते हैं इन समस्या को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए कदम उठाना बहुत ही जरूरी है!

इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए कुछ टिप्स में नीचे बता रहा हूं!

आपको अपने पासवर्ड को सशक्त रखना है यानी कि एक दम स्ट्रांग रखना है

मैंने देखा है कि बहुत सारे लोगों को पासवर्ड याद रहता नहीं है इसलिए वह बहुत ही इजी पासवर्ड रखते हैं जो कि उनको याद रहे , लेकिन वह अपने लिए खतरा लेते हैं जैसे कि बहुत सारे रिपोर्टों में बताया गया है कि कई लोग पासवर्ड में वन टू थ्री फोर फाइव सिक्स तो कई लोग वन वन वन वन वन वन रखते हैं जो की बहुत ही गलत है उन लोगों को बहुत ही स्ट्रांग पासवर्ड रखना चाहिए!

आपको क्या करना चाहिए की UPPER और LOWERCASE इस अल्फाबेट को यूज करना चाहिए पासवर्ड में एक UPPER CASE होना ही चाहिए बाकी सब LOWERCASE हो तो चलता है और आपको उसमें आपको नंबर और स्पेशल करैक्टर भी यूज़ करना चाहिए मैं आपको एक उदाहरण दिखाता हूं! “$aBEY_301”, तो इस तरह के पासवर्ड जो की बहुत ही स्ट्रांग हो उस तरह के पासवर्ड आप कुछ यूज़ करने चाहिए!

आपको अपने Vehicle का नंबर, पालतू जानवर का नाम या अपनी जन्मतिथि उनको यूज़ नहीं करना चाहिए वह जल्दी में पकड़ में आ जाते हैं! आपको अपने पासवर्ड को अक्सर बदलते रहना चाहिए आप 15 दिन में एक बार या फिर 1 महीने में एक बार जरूर अपने पासवर्ड को चेंज करें

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें उसमें दूसरा कदम है लॉगइन नोटिफिकेशन साइन अप को एक्टिव रखें

अभी यह लॉगिन नोटिफिकेशन क्या है तो लॉगइन नोटिफिकेशन मतलब क्या है कि जब कभी भी कोई आपका ID पासवर्ड लेकर लॉगइन करेगा तो आप को एक नोटिफिकेशन मेल आएगा कि यह डिवाइस से आपका लॉगइन हुआ है, अगर आपने अपने ही डिवाइस से लॉग इन किया हुआ है तो आपको मैसेज नहीं आएगा.

लेकिन अगर दूसरे किसी डिवाइस से आपने लॉगइन या फिर किसी और ने लॉगइन किया है तो आपको नोटिफिकेशन आएगा कि आपके ID पासवर्ड से लॉगिन हुआ है तो उस समय आपको पता चल जाएगा कि अगर कोई हैकर उसे यूज कर रहा है तो इसीलिए आप जब कभी भी कोई भी वेबसाइट या कहीं भी आप लॉगिन करते हो तो नोटिफिकेशन को एक्टिव रखना चाहिए

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें (सार्वजनिक पब्लिक वाईफाई जो होता है उसका यूज़ करने से बचें )!

रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे मॉल और कैफे जैसे स्थानों पर पब्लिक वाईफाई होते हैं और आपको बहुत ही जल्दी और अच्छी इंटरनेट की सुविधा देते हैं लेकिन उसमें हैकर्स भी बहुत एक्टिव होते हैं और वह उनका यूज करते हुए बहुत कुछ हैक कर सकते हैं इसलिए आपको पब्लिक वाईफाई को यूज करने से बचना चाहिए

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें (रैंडम इमेल जो आते हैं उन पर क्लिक करने से बचें)

रैंडम ईमेल मतलब कि कोई भी ईमेल भेजता है जो कि आपको पहचानता नहीं है और आप भी उसे पहचानते नहीं हो उनके पास कहीं से आपका इमेल ID आ जाता है और फिर वह आपको मेल करते रहते हैं! मतलब जैसे कि कई बार आता है जैकपोट लग गया आपको , आपको लॉटरी लग गई है या आपको यह जीरो परसेंट पर ब्याज पर लोन मिल रही है या ऐसे बहुत सारे ईमेल मिल जाते हैं वह सब फेक और हैकर्स के हो सकते हैं

तो इसलिए उन सब ईमेल पर क्लिक करने से पहले आपको 10 बार सोचना है और उन सब मिल पर ईमेल पर क्लिक नहीं करना है इसमें होता है कि आप जब इन ईमेल पर क्लिक करते हो तो उनके साथ आपका कुछ कनेक्शन हो जाता है वह बहुत ही एक्टिव होते हैं और आपके PC या मोबाइल से डेटा को चोरी कर सकते हैं

इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित कैसे रखें ( फायरवाल और एंटीवायरस का यूज़ करें)

आपको एंटीवायरस और फायरवाल का यूज करने से बहुत ही फायदा होगा! फायरवाल क्या होता है एक प्रकार की इंटरनेट की बाधा होती है जो आपके कंप्यूटर या फिर जो भी मोबाइल है उसमें जो अनवांटेड कोई भी अटैक चाहता है तो उसको ब्लॉक कर देता है तो फायर बॉल बहुत ही जरूरी है

दूसरा एंटीवायरस का उपयोग आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कर सकते हो उसके लिए आप पैसे देकर भी खरीद सकते हो और अभी तो फ्री में भी मिल रहा है इंटरनेट पर तो आप दोनों तरीके से एंटीवायरस ले सकते हो तो अगर वायरस इजाजत है तो वह उसको अटका देता है तो आपको एंटीवायरस का यूज भी करना चाहिए

अंत में मैं यह बोलना चाहूंगा कि यदि आपने अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की है तो उसे अपडेट करने को मत भूलिएगा और उसमें कुछ भी नए-नए अपडेशन आता है वह आपको करना है तो वह आपके लिए बहुत ही जरूरी है

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *