Press "Enter" to skip to content

Smart City कार्पोरेशन 2 करोड़ खर्च कर Gwalior Fort में की खास लाइटिंग का इंतजाम

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने ग्वालियर किले में बेहद ही आकर्षक और सुंदर तरीके से लाइटिंग की व्यवस्था की है। हालाकि यह काम अब तक सिर्फ 40% ही पूरा हो पाया है, लेकिन 40% काम की लोगों को बड़ी पसंद आ रहा है। 

Dengue की मार, कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1131 हुई, बीते दिन 109 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

बीते दिनों स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के बोर्ड मीटिंग में इसकी मंजूरी मिली थी, जिसमे 2 करोड़ रुपए खर्च कर किले के चारो तरफ लगभग 2.2 किलोमीटर की एरिया में लाइटिंग की व्यवस्था की जानी है। अभी तक 950 मीटर के एरिया में ही यह काम पूरा हो पाया है और शेष होना अब भी बाकी है। 

Places to Visit in Gwalior: Gwalior Fort

इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की अनुमत जरूरी थी , जिसके मंजूरी मिलते ही यह काम शुरू हो गया, आशा है की दीपावली से पहले यह काम संपन्न हो जायेगा, जिससे लोगों को दीपावली के दिन खास किले की लाइटिंग देखने को मिलेंगी।

भारत में COVID-19 की तीसरी लहर? केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइंस

इस प्रोजेक्ट के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

  • कुल 2.2 किलोमीटर की एरिया में लाइटिंग लगाई जानी है।
  • 950 मीटर का काम पूरा हो चुका है।
  • 950 मीटर में कुल 17 पोलो में facade light की व्यवस्था की गई है। 
  • अभी 1.3 किलोमीटर के एरिया का काम होना बाकी है।
  • इस पूरे प्रोजेक्ट को स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के द्वार किया जा रहा है।
More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *