ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है । दरअसल कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए ज्यादातर वैक्सीन को काफी कम तापमान में रखना पड़ता है, जिस वजह से वैक्सीन को पर्याप्त संख्या में लोगो तक पहुंचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बहुत से जगह ऐसे है जहा वैक्सीन रखना संभव नहीं है । इस खामियां को दूर करने के लिए भारत सरकार ने सभी महानगरों में कोल्ड चेन बनाने का निर्णय लिया था, इसी पहल में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और उज्जैन में वाक इन फ्रीजर लगाए गए है, इन फ्रीजर की मदद से किसी भी वैक्सीन को माइनस पच्चीस डिग्री सेल्सियस (-25°C) पर रखा जा सकता है। फिलहाल के लिए कोल्ड चेन की मदद से स्पुतनिक वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा जिसे बाद में लोगो तक पहुंचाया जाएगा।
Unlock: लॉकडाउन में दी गई ढील, अब रात 10 बजे तक खुलेंगे दुकानें
दूसरे वैक्सीन को भी रख सकेंगे
अब जिन भी वैक्सीन को माइनस अठारह डिग्री सेल्सियस (-18°C) पर रखना होगा उन सभी को वाक इन फ्रीजर में रखा जा सकेगा। लोटा वायरस और पोलियो की वैक्सीन को भी सुरक्षित रखने के लिए माइनस पच्चीस डिग्री सेल्सियस (-25°C) पर रखना पड़ता है।
अनुमान यह भी है की जल्द ही ग्वालियर को स्पुतनिक वैक्सीन मिल सकती है ।
गाड़ी तेज दौड़ाई तो कटेगा 3,000 का चालान, देखिए किस रोड पर कितनी सीमा।
जानिए कहा लगा कौन सा फ्रीजर
ग्वालियर में बीस क्यूबिक का फ्रीजर लगाया गया है जिसकी लागत लगभग आठ लाख रुपए आई है और इसमें पच्चीस लाख टीका रखा जा सकेगा।
सागर में चालीस क्यूबिक , भोपाल में चालीस क्यूबिक , उज्जैन में तीस क्यूबिक का फ्रीजर लगाया गया है। ग्वालियर में पहले एक फ्रीजर हुआ करता था लेकिन वो पिछले साल ही खराब हो गया ।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो ग्वालियर में दो वाक इन फ्रीजर है जिनमे कोरोना के टीके रखे जाते है। स्पुतनिक वैक्सीन को माइनस अठारह डिग्री सेल्सियस (-18°C) पर रखना होता है जिसे अब बड़ी आसानी से रखा जा सकेगा।
Be First to Comment