STOPLOSS in stock market मतलब आपको स्टॉक मार्किट में जो loss हो रहाहै उसको आप stop कर रहेहो. मतलब की अभी आपने जो TRADE लिया हे उसमे आपको और loss नहीं होगा क्योकि stop loss रखके आपने loss को stop कर दिया हे.
एक example देखते हे जैसे की मेने HDFC BANK के 50 शेयर RS .1000 में ख़रीदे हे और एक TRADE लिया हे. तो Total मेने 50000 रूपए INVEST किये हे. अभी ये रूपए मेने INVEST इसलिए किये हे ही अगर HDFC BANK का शेयर 1000 से बढ़ता हे तो मुझे PROFIT मिलेगा, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता हे बहुत बार शेयर की PRICE कम भी हो जाती हे. तो फिर मुझे LOSS होना स्टार्ट हो जायेगा , अभी LOSS को STOP करने के लिए अगर में STOPLOSS TRADE लेने से पहले ही DECIDE करता हु जैसे की RS .980 रखता हु, तो जब शेयर की प्राइस घटके Rs . 980 आएगी तब मेरे BUY किये हुवे सारे शेयर SELL हो जायेगे मतलब की मुझे सिर्फ RS .20 का ही LOSS होगा क्योकि मेने STOPLOSS RS .980 रखाथा, भले ही HDFCBANK का शेयर PRICE शेयर मार्किट CLOSE होते होते RS .900 हो जायेगा मुझे सिर्फ और सिर्फ RS 20 का ही LOSS होगा.
ऊपर के example के हिसाब से STOPLOSS से मेरी जो actual मुड़ी हे वो save हुई हे, अगर में STOPLOSS न रखता तो मुझे Rs .5000 का LOSS होता लेकिन STOPLOSS रखने की बजह से मुझे सिर्फ Rs .1000 का ही LOSS हुवा.
STOPLOSS in STOCK MARKET कैसे DESIDE करे.
Stop loss रखने के बहुत सारे तरीके हे लेकिन हर कोई अपनी strategy के हिसाब से या फिर अपनी Money strength के हिसाब से अपना Stop loss स्टॉक market में रखते हे,
में आपको निचे के कुछ तरीके बता रहहु जिसमे आपको Day trader , short term trader और long term trader केसे Stop loss रख सकते हे जिसमे आपको हर तरह के stop losses का पता चल जायेगा फिर आप अपनी ट्रेडिंग स्टाइल को देखके Stop loss को रख सकते हो,
STOPLOSS in stock market with Today’s First hour High or low:-
Day trader के लिए Stop LOSS रखना बहुत ही जरुरी होता हे , तो उसके लिए ट्रेडिंग DAY का जो first hour होता हे उसके high या फिर low को स्टॉपलॉस रख सकते हो, जैसेकि अगर आप शेयर buy करके trade ले रहेहो तो आपका स्टॉपलॉस फर्स्ट hour का low होगा, और अगर आप शेयर sell कर के trade ले रहेहो तो फिर आपका स्टॉपलॉस फर्स्ट hour का high होगा. मतलब की यहाँ आप day trader हो और आप जोभी trade ले रहे हो वो फर्स्ट HOUR के बाद ही ले रहेहो.
अभी एक EXAMPLE से समझते हे , मारुती का शेयर मार्किट खुला तब Open Rs .3687 .95 पे हुवा, फिर पहले FIRST HOUR में Low Rs . 3687.35 तक आया, फिर HIGH Rs.3750 तक आया और पहले FIRST HOUR में CLOSE Rs. 3726.15 पे हुवा.
अगर में यहाँ शेयर buy करुगा तो मेरा Stoploss FIRST HOUR का Low मतलब की Rs .3687.35 होगा, और अगर में यहाँ share sell करके trade लूंगा तो मेरा Stoploss FIRST HOUR का HIGH मतलब की Rs , 3750 होगा.
(अगर आप डे ट्रेडिंग 5 मिनट , 15 मिनट और 30 मिनट के चार्ट के हिसाब से कर रहेहो तो आप उनका HIGH और LOW के हिसाब से Stoploss रख सकते हो.)
ये स्टॉपलॉस TECHNIQUE day trading के लिए USEFUL होगी.
STOPLOSS in stock market with Yesterday’s high or low:-
Stoploss with yesterday ‘s HIGH और LOW मतलब की अगर हम स्टॉक को buy करते हे तो हमारा Stoploss कल की स्टॉक प्राइस का LOW होगा और अगर हम share को sell कर रहेहे तो हमारा Stoploss कल की स्टॉक प्राइस का HIGH होगा.
निचे के चार्ट के हिसाब से अगर हम SHARES को BuY करते हे तो हमारा Stoploss Rs. 94.2 होगा और अगर हम SHARES को sell करते हे तो हमारा Stoploss Rs.96 .95 होगा.
आपको Stoploss का decision स्टॉक की latest price को देखते हुवे लेना हे. मतलब की आप के स्टॉक की लेटेस्ट price 97 .50 हे और आप sell कर रहे हो तो आपका स्टॉपलॉस 96 .95 नहीं हो सकता.
ये स्टॉपलॉस TECHNIQUE day trading और आप Short term ट्रेडिंग के लिए use कर सकते हो.
STOPLOSS in stock market with Moving average cross over:-
हमने बहुत बार देखा हे Moving AVERAGE cross over से trend change होता हे , जैसे की अगर स्टॉक का प्राइस मूविंग एवरेज Line से ऊपर की तरफ जाता हे तो फिर UP trend स्टार्ट हो जाता हे या फिर स्टॉक प्राइस मूविंग एवरेज Line से निचे की तरफ जाता हे तो Down TREND सुरु हो जाता हे. ये इसलिए भी होता हे क्योकि बहुत सारे लोग मूविंग एवरेज क्रॉस ओवर को स्टॉपलॉस के लिए USE करते हे .
एक EXAMPLE से देखते हे की किस तरह आप Moving Average क्रॉस ओवर को Stoploss की तरह Use कर सकते हो.
जैसे की मेने hdfc बैंक को BuY किया हुवा हे , अभी अगर hdfc बैंक का Stock Price निचे की तरफ २० डे Moving Average को काटके उसके निचे trade करेगा तो में ये share sell कर दुगा. ( मतलब की स्टॉक प्राइस २० डे मूविंग एवरेज लाइन को निचे की तरफ क्रॉस ओवर करेगा) तो मेरा स्टॉपलॉस यहाँ पे २० डे मूविंग एवरेज क्रॉस ओवर होगा.
कई लोग दो दो Moving Average Use करते हे जैसे की ८ डे मूविंग एवरेज और २० डे मूविंग एवरेज , और अगर उनोहोने शेयर को BuY किये हुवे होते हे और ८ डे मूविंग एवरेज २० डे मूविंग एवरेज को निचे की तरफ क्रॉस ओवर करता हे तो शेयर बेच देते हे और vice अ versa करते हे .
इस Stoploss method को आप Short टर्म और long टर्म के लिए Use कर सकते हो , long टर्म के लिए आप weekly और monthly चार्ट पे मूविंग एवरेज apply करके क्रॉस ओवर को check कर सकते हो.
STOPLOSS in stock market with Support and Resistance:-
support का मतलब की स्टॉक प्राइस particular प्राइस पे support ले के फिर ऊपर की तरफ जाता हे.
और Resistance का मतलब की स्टॉक प्राइस particular प्राइस पे अटक जाता हे फिर निचे की तरफ आता हे.
अगर में कोई शेयर BuY करता हु और support प्राइस को मेरा Stoploss रखता हु और अगर स्टॉक का प्राइस support प्राइस के निचे trade करने लगता हे तो में वो SHARES बेच देता हु. मतलब की सपोर्ट मेरा स्टॉपलॉस हे.
वैसे ही अगर कोई शेयर्स में sell करता हु और वो शेयर्स price मेरे resistance के ऊपर जाके trade करते हे तो में वो शेयर खरीद लेता हु क्योकि मेरा Stop LOSS resistance Price हे.
निचे वाला चार्ट का example देखिये.
इस Stoploss method को आप Short टर्म और long टर्म के लिए Use कर सकते हो , long टर्म के लिए आप weekly और monthly चार्ट पे support और resistance को देख के स्टॉपलॉस रख सकते हो.
Be First to Comment