ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: बड़ागांव में बेहद दर्दनाक घटना निकल के बाहर आ रही है दरअसल स्कूल जाते हुए 13 वर्ष के बच्चे को एक रोड रोलर ने पीछे से कुचल दिया। जिसके बाद रोड रोलर का ड्राइवर, रोड रोलर छोर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में ही उस मासूम बच्चे को JAH पहुंचाया गया लेकिन वहा से तुरंत दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
Health: घर पर दस्त (diarrhea) का निदान और उपचार कैसे करें? आपको चिकित्सा सहायता कब लेनी चाहिए?
दिल्ली के जाते वक्त ही एंबुलेंस में पीड़ित बच्चे की मौत हो गई। चास्मदीदो की माने तो, रोड रोलर ने पीछे से बच्चे को टक्कर मारी जिससे बच्चा अपने साइकिल से नीचे गिर गया लेकिन रोड रोलर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी भी रोकी तथा उसने बच्चे के ऊपर से रोड रोलर चढ़ा दिया, इस पूरे वाक्या के समय बच्चा जोर जोर से चिला कर रोड रोलर को रोकने की विनती कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करवाही में जुटी है, मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव के ओर से टिप्पणी की गई है की रोड रोलर को जब्त कर लिया गया है और उसके ड्राइवर के विरुद्ध करवाही की जा रही है।
Be First to Comment