Press "Enter" to skip to content

Posts tagged as “Vaccines”

वैक्सीन की कमी ? पहली डोज आज भी नही लगेगी

अगर आप ग्वालियर में रहते है और आज के दिन सोच रहे है की आप शहर के किसी वैक्सिनेशन केंद्र में जाकर वैक्सीन की पहली डोज ले लेंगे तो यह खबर आपके लिए है।

हम आपकों बड़ी खेद के साथ बता रहे है की आज भी आपको वैक्सीन की दूसरी डोज ही मिल पाएगी अर्थात् अगर आप पहली डोज ले चुके है और आपका दूसरी डोज लेने का समय हो गया तब ही आप को आज के दिन वैक्सीन मिल पाएगी लेकिन अगर आपने वैक्सीन की पहली डोज चाहिए तो वो आज नही मिल पायेगी।

अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, SBI का दावा

हम आपको बता दे की प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज लगभग 16 हजार कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी तथा वैक्सिनेशन के लिए 69 वैक्सीनेशन केंद्र का उपयोग किया जायेगा । लगभग 16 हजार उपलब्ध वैक्सीन में लगभग 12 हजार वैक्सीन कोविशील्ड और 4 हजार वैक्सीन कोवैक्सीन की रहेगी। जिस व्यक्ति को पहले (पहली डोज में) जो वैक्सीन दी गई है उसी के अनुसार ही दूसरी डोज दी जाएगी। करीब 40 सेंटर पर कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी, अगर आपको कोवैक्सीन चाहिए तो लाइन में लगने से पहली एक बार वैक्सिनेशन केंद्र में जरूर से कन्फर्म कर ले की कोवैक्सीन उपलब्ध है की नही।