Press "Enter" to skip to content

EMI नही भरने पर कर्ज देने वाला गाड़ी न लेजाए इसलिए गाड़ी में लगा दी आग

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के गोला का मंदिर के निवासी ने एक गाड़ी फाइनेंस करके खरीदी थी, लेकिन अब तक एक भी EMI नही भर सका था, इसलिए फाइनेंस कंपनी की ओर से गाड़ी लाने के लिए एक रिकवरी टीम भेजी गई। रिकवरी ने सदस्य से गाड़ी को लिफ्ट भी कर चुके थे, लेकिन इतने में गाड़ी के मालिक अपने हाथो में पेट्रोल के एक बोतल और माचिस लेकर वहां आ गए ।

Credit Card: अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए इन नियमों का पालन करें

फिर क्या था, मालिक ने यह कहते हुए गाड़ी के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया की “अब ले जाकर दिखा कार” । यह कहने के बात ही गाड़ी के मालिक ने अपने ही गाड़ी में आग लगा दी, देखते देखते आग की लपटे ने गाड़ी को पूरी तरह अपने चपेटे में ले लिया। 

Board Exam: CBSE ने लिया छात्रों के पेपर जांच के लिया बड़ा निर्णय

आग के लपटे देख पास ही के फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी करते वाले आदमी ने तुरंत आग लगने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी, गनीमत यह रही की गाड़ी के मालिक का वीडियो रिकवरी टीम के सदस्य पहले से ही बना रहे थे, साथ ही जब युवक पेट्रोल अपने गाड़ी पर छिड़क रहा था तो, आस पास के लोगों ने भी गाड़ी के मालिक का वीडियो बनना शुरू कर दिया था। 

‘स्मार्टफोन है या बम’: OnePlus Nord 2 के जेब में फटने से उपयोगकर्ता को गहरी चोट

गाड़ी का मालिक
गाड़ी का मालिक

पुलिस ने तुरंत ही उन वीडियो के आधार पर गाड़ी के मालिक के ऊपर शिकायत दर्ज कर करवाही शुरू कर दी है, पुलिस फिलहाल गाड़ी के मालिक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद फरार चल रहा है। 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *