Press "Enter" to skip to content

बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर लूट लिए रुपए व मोबाइल

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: 23 सितंबर, गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजे पिछोर इलाके में, जा रहे बाइक सवार को ओवरटेक कर, उसे जबरदस्ती रोक कर तथा बाइक सवार के कनपटी पर कट्‌टा अड़ाकर उसके साथ लूट पाट की गई। दरअसल गौरीशंकर नाम के एक व्यक्ति अपनी बीवी को उसके मायके छोर कर वापस अपने घर आ रहा था, रास्ते में कटारे बाबा धाम के निकट ही, कुछ अज्ञात लोगों ने काले बाइक (पल्सर) से उसका पीछा किया और उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक रुकवाई। जिसके बाद तीन लोगों ने उसे कुछ दूर (झाड़ियों की ओर) ले जा कर उसे एक खंभे के साथ बांध दिया। बदमाशो ने उसके ऊपर पहले से कट्‌टा टान रखी थी, जिससे वो विरोध नहीं कर सका।

Health: घर पर दस्त (diarrhea) का निदान और उपचार कैसे करें? आपको चिकित्सा सहायता कब लेनी चाहिए?

खंभे में बांध कर उसके साथ लूट पाट की गई, जिसमे उसके पास से मौजूद पैसे, मोबाइल तथा बाइक को चोर (बदमाश) ले गए। बदमाश के भागने जे बाद गौरीशंकर ने किसी तरह से खुद को मुक्त किया और आस पास जा रहे लोगो से मदद मांग कर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटना अस्थल पर पहुंच कर शिकायत दर्ज करी। गौरीशंकर के बाइक का नंबर MP07 MD-95730 है, अगर यह नंबर की बाइक आपको दिखे तो जरूर से पुलिस को इसकी जानकारी दे।

साइकिल से स्कूल जा रहे लड़के को रोड रोलर ने कुचला, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर , पूरे इलाके ने नाकाबंदी कर दी है , लेकिन कुछ हाथ न लग सका है।  पिछोर थाना के TI केडी सिंह जी ने इस मामले में टिप्पणी की है की, शिकायत दर्ज करने के बाद पूरे इलाके में पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है, तथा कुछ पुराने लोग (जो इस तरह की वारदाते से संबंध रखते है) उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द से जल्द इस मामले की भी सुलझा लिया जाएगा।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *