Press "Enter" to skip to content

ओलिंपिक में भारत कर बेटियो का शानदार प्रदर्शन

खेल, टोक्यो ओलिंपिक 2021, ग्वालियर डायरीज: जापान के टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक 2021 में बुधवार के दिन भारत के बेटियो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। महिला बॉक्सिंग की बात करे तो पूजा रानी ने 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी प्रतियोगता में क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की हैं। अगर उन्होंने क्वार्टर फाइनल जीत लिया तो उनके लिए एक मेडल सेफ हो जायेगा, तथा वे सेमी फाइनल में प्रवेश कर जायेंगी और अगर सेमी फाइनल जीत ली तो सिल्वर मेडल तो पक्का हो ही जायेगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता की बात करे तो पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और साथ ही दीपिका कुमारी ने भी तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। लेकिन महिला हॉकी के लिए समय अनुकूल नही जा रहा है और उनको लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है ।

 

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 मैच में अल्जीरिया की इचराक चाइब के खिलाप भारत की बेटी पूजा ने तीन राउंड में 5 अंक हासिल किए और अपने प्रतिद्वंदी को 5-0 से हराया इसके साथ ही उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

 

लवलीना बोरगोहेन ने भी 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्री क्वार्टर में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।

दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी के महिला सिंगल्स में अमेरिका तथा भूटान के प्रतियोगता के खिलाप जीत दर्ज की है और दूसरे दौर में मैच में प्रवेश कर ली जिसमे वो अभी अमेरिका के प्रतियोगता के साथ 4-4 की बराबरी पर है।

बैडमिंटन की बात करे तो पीवी सिंधु ने फिर से जीत दर्ज करी है , जिसमे उन्होंने चीन की एनगान यी चेयुंग को 21-9, 21-16 से हराया, इस मैच का परिणाम 35 मिनट में ही घोषित हो गया। यह पीवी सिंधु की लगातार दूसरी जीत है, इस से पहले भी उन्होंने जीत करी थी। दूसरी जीत के साथ ही अब पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर ली है जिसमे उनका अगला मैच डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होना तय है।

और भी पढ़े:

 

More from खेलMore posts in खेल »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *