Press "Enter" to skip to content

1 अगस्त से बढ़ेंगे ATM के चार्ज, होंगे 5 बदलाव

देश, ग्वालियर डायरीज: अगस्त का महीना देश में काफी बदलाव लाने जा रहा है , और सारे बदलाव आपके दिन चर्या के कार्य से संबंधित है जिसका सीधा प्रभाव आपके रोजाना के काम काज पर पड़ेगा इसलिए यह जरूरी हो जाता है की आपके पास इसकी पूरी जानकारी हो । इसी कड़ी में हम आपको जरूरी के 5 बदलाव के बारे बताने जा रहे है।

 

बैंक हॉलीडे में अब से मिलेगी सैलरी और पेंशन

 

अब से कोई भी लेनदेन बैंक के छूटी वाले दिन तथा रविवार को भी आसानी से हो जाएंगे। अब से यह संभव हो पाएगा क्योंकि अब नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस को RBI ने सप्ताह के सातों दिन चालू रखने को कहा है । जिससे होगा यह की आप वीकेंड पर भी आसानी से सैलरी और पेंशन पा सकेंगे, साथ ही EMI और कोई अन्य किस्ते (अगर आपने ली है तो) वो भी कटेगी।

 

पैसा निकालने, जमा देने पर कटेंगे ज्यादा पैसे

 

अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है और हर महीने चार बार से अधिक पैसे निकालते, जमा करते या फिर चेक बुक का उपयोग करते है तो आपके जेब पर यह भारी पड़ सकता है क्योंकि ICICI बैंक ने अपने नियमो में बदलाव की है जो 1 अगस्त से प्रभाव में आएगा और नई नियमो के अनुसार अगर आपने 4 बार से ज्यादा बार लेनदेन की तो आपको हर ट्रांजिशन पर ₹150 रुपए देने होंगे । साथ ही आप अगर मेट्रो शहर में रहते है तो आप 3 बार ही फ्री एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है उससे अधिक करने पर ₹20 रुपए प्रत्येक ट्रांजिशन के आपको देना पड़ेगा । हालांकि अन्य शहरों में आप 5 बार फ्री एटीएम इस्तेमाल कर सकते है उसे अधिक करने पर ₹8.5 रुपए ही देने होंगे।

 

ATM का इस्तेमाल हुआ और महंगा

 

1 अगस्त से एटीएम फीस ₹15 रुपए से बढ़ाकर अब ₹17 रुपए कर दी गई है साथ ही नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अब ₹5 रूपये की जगह ₹6 रुपए लगेंगे।

 

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की लिए अब देना होगा फीस

 

अगर आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोर स्टेप की सुविधा का इस्तेमाल करते है तो अब आपको इसके लिए ₹20 रुपए + GST देना होगा।

 

रसोई घर की गैस की दाम फिर से बढ़ सकते है

 

महीने के पहले दिन केंद्र सरकार एलपीजी की दाम की घोषणा करती है , अगले महीने ही सरकार ने इसके दाम ₹25 रुपए बढ़ाए थे। इस महीने भी सरकार दाम बढ़ने की मूड में है।

यह भी पढ़े:

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *