
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: प्रदेश सरकार के MP Tourism Board (मप्र पर्यटन विभाग ) के अंतर्गत आने परियोजना “ग्रामीण पर्यटन” में 100 गावों को जोड़े जाने की खबर है, और यह खबर और भी दिलचस्प बन जाती है जब इन 100 गावों की लिस्ट में ग्वालियर अंचल से मितावली और पढ़ावली को भी रखा गया हैं। यह बेहद ही खास है क्योंकि, इन गावों में बाहर से आए लोगों को बिलकुल अपने घर जैसे रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी, और इन सब का जिम्मा खुद पर्यटन विभाग (Tourism Board) लेगा।
यह भी पढ़े:
- Delhi से आई मॉडल ने ग्वालियर में किया जमकर तमाशा, सेना के वाहन पर की तोड़ फोड़, रोकने आए जवान के साथ भी बदसुलिकी
- Ganesh Puja 2021: 100 साल पुरानी पीपल के पेड़ में उभरी गणेश जी की प्रतिमा, लोग कह रहे हैं श्रद्धा के साथ इसकी पूजा
- मालदीव से Sara Ali Khan का सेक्सी फ्लोरल बिकिनी लुक वायरल – देखें तस्वीर
बाहर से घूमने आए पर्यटन गांव में आकर गांव की रहन-सहन संस्कृति खानपान तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्य क्रम का लुफ्त उठा पाएंगे। इस परियोजना के मुख्य आकर्षण केंद्र ओरछा के लाडपुराखास है जिसे यूनाइटेड नेशंन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (United Nations World Tourism Organisation) अवार्ड में “बेस्ट टूरिज्म विलेज” का दर्जा प्राप्त है। इस महत्वपूर्ण परियोजना में लाडपुराखास के अलावा देश के कुल 2 गांवों को शामिल किया गया है जो मेघालय और तेलंगाना से है।
प्रदेश के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस लिस्ट में लाडपुराखास को रखे जाने से यह प्रदेश के लिए बहुत ही प्राउड का समय है।
Be First to Comment