ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: दो पहियों की लिये ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के द्वार बनाए गए पार्किंग में आज एक पेड़ गिर गया। शाम के 4 बजे घटी इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन पार्किंग में उस समय खड़ी वाहन को जरूर भारी नुकसान हुआ है। गौरतलब है की पेड़ तीन वाहन पर जा कर गिर गया जिस से वो वाहन पेड़ के नीच दब गए। जिसके बाद पार्किंग के कर्मचारियों ने बहुत कोशिश कर उन वाहनों को पेड़ के नीचे से निकाला। जिसके बाद नगर नियम को पेड़ गिरने की जानकारी दी गई।
यह पार्किंग एरिया को स्मार्ट सिटी के द्वारा डेवलप किया गया है और इससे जुड़ी पुराने टीनशेड तथा अन्य उपकरण को भी स्मार्ट सिटी ही देखभाल करता है। गुरुवार के दिन भी कर्मचारियों के ही वाहन रखे थे इस पार्किंग में लेकिन अचानक से शाम के 4 बजे, पास में खड़ी एक पेड़ सीधा पार्किंग एरिया में ही गिर गई । पेड़ वाहन पर गिरने से वाहन पेड़ के नीचे जरूर दब गए लेकिन उस समय वहा कोई लोग नही होने के कारण किसी भी तरह की बड़ी हादसा होने से टल गया।
जो पेड़ गिरा वो काफी पुराना है और पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश को पेड़ की गिरने की मुख्य वजह बताई जा रही है। दरअसल लगातार बारिश होने से पेड़ के जड़ों के आसपास की मिट्टी काफी गीली हो गई थी और जड़ों को पकड़े रहने में उतनी सक्षम नही थी। और साथ ही हवा चलने से पेड़ की पकड़ और भी कमज़ोर हो गई और पेड़ गिर पड़ा। वाहन को तो कर्मचारियों ने निकल लिया लेकिन पेड़ का कुछ नही कर पाए। इसकी जानकारी नगर नियम को दी गई लेकिन नगर नियम ने अब तक पेड़ का कुछ नही किया है जिसके कारण दूसरे वाहन को पार्किंग में आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़े:
Be First to Comment