Press "Enter" to skip to content

ग्वालियर-चंबल संभाग से अब है दो केंद्र मंत्री

बुधवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया , इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग से अब दो केंद्र मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल है, इससे केंद्र सरकार में ग्वालियर का प्रभाव बढ़ेगा।

अब आम लोग कराएंगे Corona गाइडलाइन का पालन

हम बता दे की मोदी कैबिनेट में पहले से ग्वालियर चंबल संभाग से नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल है जो भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की पोस्ट पर है, इस से पहले वो भारत सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को मुरैना जिले में हुआ था तथा वो मुरैना से ही लोकसभा के मेंबर है।

वैक्सीन की कमी ? पहली डोज आज भी नही लगेगी

अब मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने से उनके परशंसर्क में उत्साह है हम आपको यह भी बता दे की सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभालने का दावित्व मिला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म मुंबई में 1 जनवरी 1971 को हुआ था उनकी स्कूली शिक्षा दून स्कूल, देहरादून से हुए थी और आगे की पढ़ाई उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से की जिसके पश्चात उन्होंने 2001 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।


सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिलने से उनकी बुआ को बड़ी खुशी हुए उन्होंने ट्वीट करके सिंधिया को बधाई दी है।


इस से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए काल में मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रह चुके है अर्थात् यह पहली बार नही है जब वो केंद्र मंत्री बने हो। इस से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ग्वालियर अंचल से पहले केंद्र मंत्री बने थे।

ग्वालियर पुलिस को पता भी नहीं चला और क़ैदी उनके नाक के नीचे से क़ैदी भाग गया

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *