बुधवार को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया , इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग से अब दो केंद्र मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल है, इससे केंद्र सरकार में ग्वालियर का प्रभाव बढ़ेगा।
अब आम लोग कराएंगे Corona गाइडलाइन का पालन
हम बता दे की मोदी कैबिनेट में पहले से ग्वालियर चंबल संभाग से नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल है जो भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री की पोस्ट पर है, इस से पहले वो भारत सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर का जन्म 12 जून 1957 को मुरैना जिले में हुआ था तथा वो मुरैना से ही लोकसभा के मेंबर है।
वैक्सीन की कमी ? पहली डोज आज भी नही लगेगी
अब मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने से उनके परशंसर्क में उत्साह है हम आपको यह भी बता दे की सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभालने का दावित्व मिला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म मुंबई में 1 जनवरी 1971 को हुआ था उनकी स्कूली शिक्षा दून स्कूल, देहरादून से हुए थी और आगे की पढ़ाई उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से की जिसके पश्चात उन्होंने 2001 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
I thank Prime Minister Sh @narendramodi ji, @JPNadda ji & the party leadership for entrusting me with the responsibility to serve as Civil Aviation Minister.Looking forward to working under the guidance & vision of the PM to build a strong aviation sector for Aatmanirbhar Bharat!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 7, 2021
सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिलने से उनकी बुआ को बड़ी खुशी हुए उन्होंने ट्वीट करके सिंधिया को बधाई दी है।
आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से धन्यवाद। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पूज्य पिताजी के सपने को साकार करने का हर संभव प्रयास करूंगा। https://t.co/4iaj9jw0Tt
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 8, 2021
इस से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए काल में मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रह चुके है अर्थात् यह पहली बार नही है जब वो केंद्र मंत्री बने हो। इस से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ग्वालियर अंचल से पहले केंद्र मंत्री बने थे।
ग्वालियर पुलिस को पता भी नहीं चला और क़ैदी उनके नाक के नीचे से क़ैदी भाग गया
Be First to Comment