
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आई है । कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए , प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन की नियमो में एक बार फिर ढील दी है, अब रात के दस बजे तक बाजारों में दुकान खुली रहेगी, साथ ही सिनेमा घर अब फिर से खोल दिए जाएंगे हालाकि सिनेमा घर आधी ही क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकार ने यह घोषणा सोमवार बारह जुलाई को हुए, एक कोरोना की समीक्षा के मीटिंग के बाद की है। गौर करने वाली बात यह भी है की प्रदेश में लग रहे 176 ऑक्सीजन प्लांटो में से 25 की शुरुवात कर दी गई है और बाकी बचे 151 प्लांटो को 15 सितंबर के पहले ही शुरू कर लिया जाएगा।
गाड़ी तेज दौड़ाई तो कटेगा 3,000 का चालान, देखिए किस रोड पर कितनी सीमा।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा की वर्तमान की स्थिति यह दर्शाती है की प्रदेश में कोरोना लगाम में है। अतः प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमो में थोड़ी सी और ढील देने के दिशा में प्रयास किया है। जिसके अंतर्गत अब किसी भी शादी में 100 लोग आराम से सम्मिलित हो सकते है तो वही पर किसी के अंतिम संस्कार के दौरान 50 लोग उपस्थित रह पाएंगे।
किसी भी प्रकार के रेस्टोरेंट अब अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकेंगे, और अब तो बाजार भी रात के 10 बजे तक खुले रहेंगे।
पिछले 36 घंटो में बिजली मध्य प्रदेश में कहर बन के टूटा
मुख्यमंत्री ने साथ में यह भी कहा की हमे तीसरी लहर को लेकर काफी सावधान रहना होगा। ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत के दक्षिण और पूर्वी राज्यों में कोविड के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे है, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के केस का कम होने के कोई आसार दिख ही नही रहे है। और पूरे देश में तीसरी लहर को लेकर पहले से चेतावनी जारी की जा चुकी है ।
Be First to Comment