Press "Enter" to skip to content

UPSC: ग्वालियर के अर्थ जैन ने हासिल की 16वी रैंक, इलेक्ट्रिशियन की बेटी ने पाई 532वी रैंक

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शुक्रवार 24 सितंबर को UPSC Civil Service के परिणाम घोषित हो गए, जिसमे ग्वालियर के निवासी अर्थ जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए AIR 16वी रैंक हासिल की। अर्थ जैन का UPSC के लिए दूसरा प्रयास था, अर्थ ने IIT DELHI से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अर्थ के पिताश्री भी एक IAS अधिकारी है, और अर्थ अपने पिता को ही आदर्श मान कर IAS की तयारिया कर रहे थे। अर्थ के पिता वर्तमान में प्रदेश के परिवहन आयुक्त के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अर्थ का उद्देश अपने पिता की तरह ही IAS बन कर समाज की सेवा करना है।

बंधन वाटिका में केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने की ग्वालियर चंबल संभाग के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात

Arth Jain, Gwalior, UPSC
Arth Jain, Gwalior, UPSC

ग्वालियर के हजीरा की रहने वाली उर्वशी सेंगर ने भी शहर का नाम रोशन करते हुए AIR 532वी हासिल की है। उर्वशी ने ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई ग्वालियर के KRG कॉलेज से की हैं। जिसके बाद वे दिल्ली जाकर UPSC की तयारी करी और एग्जाम दिया, यह उनका तीसरा प्रयाश है। उर्वशी के पिताश्री एक इलेक्ट्रिशियन है। बेटी की कामयाबी को देखते हुए पिता का दिल भर आया, और उन्होंने कहां की जिस तरीके से उसके बेटी 12-15 घंटे तक रोजाना पढ़ाई करती थी, उस से उनका पूरा विश्वास था की बेटी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगी, और हुआ भी वही।

तिरुपति विहार कॉलोनी में हुई चोरी का मुरार थाना पुलिस ने किया खुलासा, फरियादी ने जाकर किया पुलिस का सम्मान

Urvashi, Gwalior, UPSC
Urvashi, Gwalior, UPSC

 

ग्वालियर डायरीज की टीम की तरफ से हम सभी उत्तीर्ण कैंडिडेट को बधाई देते हैं ।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *