Press "Enter" to skip to content

गुढ़ागुढ़ी में बेरहमी से युवक को लाठियो से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर न्यूज, गुढ़ागुढ़ी, ग्वालियर डायरीज: नयापुरा के निवासी राकेश को गुढ़ागुढ़ी के नाके पर कुछ लोगो ने घेर कर उसे जमकर पीटा, जिन लोगो ने पीटा वो राकेश के पड़ोसी मुकेश पांडे और उसके साथी बताए जा रहे है। राकेश को उसके पड़ोसी ने पहले सड़क पर पटका फिर लाठियो से उसे बेहोश होने तक पीटता रहा जिसके कारण राकेश की पसलियां को जबरदस्त नुकसान हुआ है और उसका जबड़ा के टूटने की भी खबर है। राकेश को एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस एक तरफ़ मारपीट (गुंडागर्दी) की किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया ने शेयर कर दिया, यह गुंडागर्दी का वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल सब्जी के ठेले लगाकर अपने परिवार चलाने वाले नयापुरा के निवासी राकेश को उसके पड़ोसी ने उसे इस बात पर इतने बेरहमी से मारा क्युकी वो अपने पड़ोसी को मुफ्त बिजली नही दे रहा था। राकेश के पड़ोसी मुकेश पांडे के घर बिजली विभाग ने किसी कारणवश बिजली काट दिया था जिसके वजह से वो राकेश से 1 दिन के लिए बिजली मांगा था और राकेश ने दिया भी था। लेकिन वो 1 दिन अब 8 दिन हो गए है लेकिन मुकेश ने लाइन हटाया नही। आर्थिक हालात खराब होने के कारण राकेश किसी और का बिजली का बकाया सहन करने में अक्षम था इसलिए उसने मुकेश से लाइन हटाने को कहा जिस पर मुकेश ने उसको धमकी देने लगा।

बात यहां नही ठहरी बल्कि अगले दिन ही लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी जा रहे राकेश को मुकेश और उसके साथियों ने घेर लिया और जमकर पीटा। राकेश ने उसे जाने देने की भीख मांगी लेकिन मुकेश और उसके साथियों ने उसकी एक न सुनी और तब तक मारते रहे जब तक वो हिलने की हालत में भी नही रहा।

कैसी रही पुलिस की भूमिका ?

पुलिस ने पूरे मामले को हल्के में लिया और एक मामूली सा छोटा केस बना दिया लेकिन जैसे ही पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही पुलिस भी एक्शन में आई और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया साथ ही वीडियो के आधार पर मार रहे लोगो (गुंडों) पर भी FIR दर्ज कर ली और उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया।

राकेश को एक निजी अस्पताल ने भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसके परिवार वालो में डर कर रह रहे है की कही मुकेश और उसके साथी उनके ऊपर भी हमला ना कर दे।

यह भी पढ़े:

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *