ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शहर में (Viral) वायरल हुआ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण उमस, भरी गर्मी को बताया गया है जिसके वजह से शहर भर में वायरल से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, आंकड़े की माने तो शहर में जितने भी बच्चे बीमार है उनमें से 70 से 80 परसेंट बच्चे ऐसे हैं जिनको वायरल ने जकड़ा है।
कमलाराजा अस्पताल (KRH) में बच्चो के लिए विशेष पीडियाट्रिक वार्ड में 170 बच्चे रखने की क्षमता है लेकिन अब हाल यह हो गई है कि एक ही बेड पर 3 से अधिक बच्चों को रखना पड़ रहा है इससे साफ पता चल रहा है कि हालत कितनी खराब है अब इस समय कुछ किया नहीं गया तो हालत और भी खराब हो सकती है।
डॉ. सीपी बंसल जो भारतीय बाल अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं उनका कहना है कि इस समय हॉस्पिटल में जितने भी बच्चे बीमार होकर आ रहे हैं इलाज कराने के लिए, उनमें से लगभग 70 से 80 % ऐसे बच्चे हैं जिनको वायरल अपने चपेट में ले लिया है।
यह भी पढ़े:
- COVID-19: कोरोना की तीसरी लहर की शुरुवात हो गई इस शहर में, जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी
- Apple iPhone 13: नई iPhone रिलीज होने का रही है इस महीने – विशेषताएं, मूल्य, विनिर्देश, अन्य विवरण यहां जानें
साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव दिए हैं जिसे वायरल से बच्चों को बचाया जा सके जो निम्न है:
- ठंडे पदार्थ का सेवन करने से बचें
- बासी खाना ना खाए जितना हो सके ताजे भोजन ही खाए
- ऐसे के तरल पदार्थ का खाए
- अगर आपके घर में एयर कंडीशन है तो अपने बच्चों को घर से बिल्कुल ले बाहर निकलने ना दे।
Be First to Comment