
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर नगर निगम ने डेढ़ करोड़ रुपया खर्च कर कुल 3 Water Mist Canon Vehicles Water Froger Machine खरीदी है। यह मशीन का उपयोग करके नगर निगम सड़को की सफाई के साथ साथ पेड़ो पर मौजूद धुल को भी साफ कर सकता है साथ ही COVID 19 के डिसिनफेक्शन के दवाओ का भी छिड़काव किया जा सकता है। फिलहाल के लिए निगम ने इस मशीन के ऑपरेटिंग और संचालन करने के लिए एक निजी कंपनी को 5 वर्षो का कॉन्ट्रैक्ट दिया हैं, साथ ही शनिवार 11 Sep, 2021 को एक मशीन निगम में कार्य करने के लिए जुड़ चुकी है और बाकी के 2 की जुड़ने की बहुत ही जल्द संभावना है। इस पूरे परियोजना पर लगभग ₹1.5 Cr रुपए खर्च होंगे।
यह भी पढ़े:
- मालदीव से Sara Ali Khan का सेक्सी फ्लोरल बिकिनी लुक वायरल – देखें तस्वीर
- Video: शादी में जीजा साली की मस्ती! देखिए आगे क्या होता है जीजा साली की मस्ती!
- Tourism: प्रदेश सरकार का ग्रामीण पर्यटन परियोजना में 100 नए गावों को जोड़ा, ग्वालियर अंचल से मितावली और पढ़ावली भी शामिल
क्या है Water Mist Canon Vehicles Water Froger Machine?
इस गाड़ी में एक आठ हजार लीटर का एक टैंक है जो एक बड़े पंखे से जुड़ा हुआ है जिसकी सहायता से किसी भी दवा या फिर पानी को 20 से 25 मीटर की दूरी तक आसानी से छिड़काव किया जा सकता है। इस वाटर canon 180° पर घूम सकती है जिस से एक समय में आसानी से यह वाइड रेंज में दवाओ का छिड़काव किया जा सकता है। जिस कंपनी को यह संचालन के लिए दिया गया है वो कम्पनी 9 कर्मचारियों को इसके लिए हायर करेगी।
Be First to Comment