ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: घटना बुधवार शाम (छोटी दिवाली) की है जहां एक 30 वर्षीय महिला अपने घर के बाहर खड़ी होकर अपने सास ससुर के साथ मिलकर दीप जला रही थी, तभी 2 बदमाश बाइक में बैठ कर आए ,और महिला से साथ अभद्र भाषा में बात करने लगे, वे यहां नही रुके बल्कि उनमें से एक ने महिला का हाथ पकड़ लिया।
Dipawali 2021: देखें पूजा का समय, विधि, और जरूरी तथ्य
महिला का हाथ पकड़ा देख, महिला का ससुर तुरंत उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा। लेकिन बाइक में सवार दूसरे युवक ने जोर से ससुर को घुसा मार दिया, और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिसके बाद उसे वही लेटा कर पीटने लगा। जब महिला ने यह सब होता देखा तो उसे रहा न गया और उसने उसके हाथ पकड़े बदमाश का कॉलर पकड़ उसकी पिटाई करने लगी, जिसके बाद उसने उस बदमाश के सिर के बाल पकड़ के धक्का दे दिया।
इन 5 आसान और अनोखे Rangoli डिजाइन को इस Dipawali जरूर आजमाएं
अपने साथ बदमाश की पिटाई होते देख दूसरा बदमाश बाइक छोड़ के भाग गया, जब पीट रहे बदमाश ने देखा की उसका साथी भाग रहा है तो उसने भी भागने में अपनी भलाई समझी, और वो भी भाग खड़ा हुआ। इस पूरे चक्कर में दोनो अपने बाइक को ले जाना ही भूल गए। यह पूरी घटना लश्कर के पिछाड़ी ड्योढ़ी की है जो महिला और उसके परिवार का निवास स्थान है।
इस पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गई, दिवाली पर शहर में भारी पुलिस तैनाती की वजह से पुलिस सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंच गई, और बाइक और अपने नियंत्रण में ले लिया।
पुलिस ने की जांच
पुलिस बाइक थाने ले का कर जांच में जुट गई, और जल्द ही उसके मालिक तक पहुंच गई जिसका नाम संदीप धाकड़़ बताया जा रहा है और वो भी लश्कर का ही रहने वाला है। संदीप धाकड़ ने पुलिस के साथ पूछताछ में बताया की उसने अपना बाइक 6 महीने पहले हाकिम पाल नाम के व्यक्ति के पास गिरवी रखवाई थी । पुलिस अब हाकिम पाल नाम की तलाश में जुट गई है, महिला ने जिस बदमाश का हुलिया बताया था वो इस हाकिम पाल से मिलता जुलता है।
Be First to Comment