ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: घटना ग्वालियर के किशनबाग बहोड़ापुर की है और बेहद ही शर्मशार है, दरअसल चांद खान नाम का एक व्यक्ति, अपने पड़ोस में रहने वाली एक विवाहित महिला रानी की आपत्तिजनक हालत में (नहाते हुए) वीडियो बना ली। फिर से उस से दोस्ती करना चाहा, जिसे महिला ने ठुकरा दिया, जिसके बाद वह महिला को संबंध बनाने की धमकी देने लगा लेकिन महिला ने उसे में ठुकरा दिया जिसके बाद चांद खान ने महिला का वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया और साथ ही मोहल्ले की व्हाट्सएप ग्रुप में भी डाल दी। जिस से महिला की बदनामी होने लगी, तो महिला ने तुरंत ही बहोड़ापुर थाने में इसकी शिकायत करी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक कोई करवाही नही की है।
चांद खान के ऊपर महिलाओ से छेड़छाड़ के अन्य मामले भी पुलिस थाने में दर्ज है लेकिन कोई करवाही नही होने के कारण, वो निडर होकर मोहल्ले में महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करता है, इसमें उसका दोस्त इशाक खान भी मिला हुआ है।
Be First to Comment