ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली विवाहित महिला का मोबाइल दिन दहाड़े चोरी हो गया और उसको भनक तक नहीं लगी। महिला के मोबाइल में उसके कुछ आपत्तिजनक तथा अश्लील फोटोज और वीडियो थे लेकिन उन फोटो और वीडियो में महिला किसी पराए मर्द के साथ थी। सबसे पहले चोर ने उस फोन से महिला के पति को फोन की, फिर महिला की सच्चाई उसके पति को बताई। इसके बाद सीधा उस चोर ने उन फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप के फैमिली ग्रुप में शेयर कर दी, जिसने उसके घर में आग हीं लगा दी।
क्या हैं पूरा मामला ?
घटना है ग्वालियर के आदित्यपुरम की जहा पर एक निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला की जीवन में ऐसी भूचाल आया है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। महिला का मोबाइल उस समय चोरी हो गया जब वो अस्पताल में एक मरीज की देखभाल कर रही थी , जब महिला को इस बात का आभास हुआ की उसका फोन मिसिंग है , उसने बड़े प्रयास किए अपने फोन को खोजने में लेकिन वो इसमें असफल रही। महिला के फोन में उसके सोशल लाइफ की फोटो तो थी ही लेकिन उसमे उसकी आपत्तिजनक हालत में दूसरे स्टाफ के साथ भी फोटो और वीडियो मौजूद थे। महिला को डर था की कही वो किसी की हाथ ना लग जाए, लेकिन वैसा ही हो गया।
सिंधिया के उडडयन मंत्री बनने से ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट बनने की उम्मीद बढ़ी
चोर ने दी पति को जानकारी
चोर ने मोबाइल चोरी कर उसे बेचा नही बल्कि उसने सब से पहले महिला के पति को फोन की और उसे फोन पर उसकी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के बारे में बताया, हद तो तब पार हो गई जब उसने दूसरे मर्द के बारे में महिला के पति को बताया और साथ में फोटो और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे डाली।
फोटो और वीडियो भेज दी फैमिली को
चोर ने महिला का व्हाट्सएप खोला और पहले तो जितने भी फैमिली ग्रुप थे उसमे उसने महिला के फोटो और वीडियो भेज दिए, इसमें भी उसका मन नही भरा तो उसने एक एक कर महिला के फैमिली के सभी लोगो को सीधे फोटो और वीडियो भेजने लगा। जिससे रिश्तेदार भड़क गए और महिला के पति को रिस्तेदारो के फोन आने लगे। उसके बाद तो घर में कलह मचना स्वाभाविक ही था।
यात्रियों की नींद के कारण ट्रेन हो रही लेट
पुलिस में की गई शिकायत
महिला ने महाराजपुरा पुलिस थाने में चोरी और ब्लैकमेल की शिकायत की है, पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया हैं और जॉच शुरू कर दी है। पुलिस को हॉस्पिटल के ही एक स्टाफ पर शक है लेकिन वो अब तक पुलिस के हाथ नही लग पाया है।
Be First to Comment