घटना है ग्वालियर की गोसपुरा नंबर एक ठाकुर मोहल्ला की जहा पर चाबी वाला ही चोर बन गया।
पूरी घटना यह है की ठाकुर मोहल्ला के निवासी शेर सिंह के घर के बेडरूम में रखी अलमीरा की चाबी गुम गई थी ऐसे में अलमीरा खोलने का उपाय नहीं हो रहा था और साथ ही उनकी पत्नी कुसुम भी शेर सिंह को काफी दिनो से बोल रही थी चाबी बनवाने को, लेकिन हर रोज कोई का कोई काम आ जाने पर वो बिजी थे। इतने में आज के दिन एक चाबी वाला मोहले से जा रहा था, कुसुम ने उसे देखा और बुलाया और कहा की आकर वो एक बार अलमीरा की लॉक देख ले और चाबी बना कर देदे।
लेकिन चाबी वाला भी शातिर बदमाश निकला, उसने चाबी बनते ही पियाशे होने का नाटक किया और मकान मालकिन यानी कुसुम से पीने के लिए ठंडा पानी मांगा, कुसुम भी मान गई और वो किचन से पानी लेने चली गई, इतने में चाबी वाले ने अपने बनाए हुए चाबी से अलमीरा का ताला खोला फिर तिजोरी और तिजोरी में जितने भी जेवर और कैश रखा हुआ था सब साफ कर दिया। बताया जा रहा है की उस समय तिजोरी में 20 हजार के आसपास कैश रखे हुए थे, उसने झट से कैश और जेवर अपनी जेब में रखा और जल्दबाजी में अलमीरा लगा दिया लेकिन लॉक लगाना भूल गया। इतने में ही मकान मालकिन पानी लेकर वापस आ गई, और उसे पीने को पानी दिया, चाबी वाले पानी का ग्लास लेकर पानी पीने लगा। इतने में कुसुम की नजर अलमीरा पर पड़ी, उसने देखा की अलमीरा का लॉक ओपन है तो उसे संदेह हुआ , महिला को समझने में देर नही लगी की दाल में कुछ काला है , तो महिला ने देर नह करते हुए अलमीरा खोली और तिजोरी खुला है और साथ ही उसमे रखा गहना और कैश गायब है।
यह सब देख कर पहले तो महिला चौक गई फिर तत्काल ही उसे सारा माजरा समझ में आ गया की हो न हो इस चाबी वाले ने यह सब चुराया है।
महिला ने तुरंत ही चाबी वाले की कॉलर पकड़ी और कहा की
जितना भी सामान उठाया है यहां वापस निकाल दे।
महिला उसके बाद उसकी तलाशी लेने लगी, अच्छी बात यह रही की तलाशी के दौरान महिला को अपने गहने और कैश दोनो मिल गए। महिला ने इसके बाद अपनी सास को बाहर जाकर लोगो को बुलाने को कहा और उसकी सास लोगो को बुलाने के लिए बाहर चली गई। इन सब के बीच महिला का ध्यान इधर उधर हो गया, जिसका चोर ने बड़ी फुर्ती से साथ लाभ उठाया और महिला को धक्का देकर बाहर की ओर भाग गया, महिला ने पहले खुद को संभाला फिर उसके पीछे पीछे शोर मचाते हुए भागी लेकिन चोर इतने में भागने में कामयाब हो चुका था, जब महिला ने बाहर जाकर देखा तो चोर का नामो निशान नहीं था।
मजे की बात यह रही की चोर खुद की लाई हुए साइकिल ले जाना भूल ही गया।
इसके बाद महिला ने पुलिस में पूरे मामले की खबर दी, पुलिस ने केस दर्ज कर करवाई कर रही है।
Be First to Comment