Press "Enter" to skip to content

भारत की जगह अब UAE मे होगा T20 वर्ल्ड कप

सोमवार को गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आधिकारिक घोषणा की माने तो अगला टी20 विश्व कप (2021) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना लगभग तय ही हो गया है पहले यह अक्टूबर-नवंबर के महीने मे भारत मे होना था, फिल्हाल स्थानांतरित की प्रमुख वजह कोरोना को बताया जा रहा है, कोरोना की वजह से ही IPL को बीच मे ही रोकना पड़ा था ।


लकिन इन सब के बीच आश्रय की बात यह है कि BCCI ने अभी तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट का स्थानांतरित के बारे में किसी भी प्रकार का कोई भी आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र नहीं लिखा है। माना जा रहा है कि फैसले की जानकारी आज ICC को दे दी जाएगी ।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ये जानकारी देते हुए कहा है कि “हम आज ICC को ये बताने जा रहे हैं कि हम T20 विश्वकप 2021 को UAE शिफ्ट कर रहे हैं. T20 विश्वकप के शेड्यूल का फैसला ICC करेगा”

तीन बीवियों के साथ रहता है ये भिखारी | Rich Beggar of India

दिमाग तेज (Mind Sharp) करने के प्राकृतिक घरेलू उपचार

सोमवार को BCCI के सभी उच्च स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉल पर बात हुई जिसके बाद BCCI के Vice President राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग मे यह निष्कर्ष निकला है कि T20 वर्ल्ड कप UAE में ही कराया जाएगा।

गर्मी के मौसम में कैसे अपने सेहत का ध्यान रखे

IPL 2021 : अंपायर नितिन मेनन आईपीएल से हटे, फैसले के पीछे बताई यह वजह

क्रिकेट जगत की बेहद प्रसिद्ध वेबसाइट ESPN Cricinfo की माने तो, इस साल कोरोना की वजह से रद्द हुए IPL के बाकी बचे मैच और ठीक उसके बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप, दोनों के दोनों UAE में आयोजित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच IPL 19 के बाकी बचे मैच खेले जा सकते है और टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो सकती है।

More from खेलMore posts in खेल »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *