आप सब ने Corona वायरस का नाम तो सुना ही होगा , अब इस कड़ी में एक और वायरस की एंट्री हो गई है और इस वायरस का नाम है Zika वायरस ।
हम बता दे की इस वायरस का पहला मरीज केरल के तिरुवनन्तपुरम में मिला है। मरीज एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला है , जो फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
इसकी पुष्टि खुद केरल के स्टेट हेल्थ मिनिस्टर Veena George ने की।
IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का ट्विटर को चेतावनी
एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही महिला में 28 जून को इस वायरस के लक्षण दिखने लगे। लेकिन गौर करने वालीं बात यह है की महिला का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नही है, कुछ दिनों पहले महिला के मां में भी इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे। महिला तमिलनाडु के बॉर्डर के समीप रहती हैं। गर्भवती महिला ने 7 जुलाई को ही अपने बच्चे को जन्म दिया है, फिलहाल मां और बच्चे दोनो की सेहत ठीक है। साथ ही कुछ और लोगों में भी इस वायरस के लक्षण मिले है, कुल 19 लोगो के सैंपल जॉच के लिए National Institute of Virology भेजा गया है।
इस वायरस को पहली बार 1947 में यूगांडा के Zika फॉरेस्ट में पाया गया था और इसी से इसका नाम Zika वायरस पड़ा। अभी तक इसका कोई वैक्सीन नही बना है।
कैसे फैलता है Zika वायरस?
• यह मच्छर के काटने से फैलता है।
• गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चो में बड़ी आसानी से फैल सकता है।
• सहवास से भी फैलने का डर रहता है।
वैक्सीन की कमी ? पहली डोज आज भी नही लगेगी
क्या लक्षण है Zika वायरस के ?
• तेज बुखार
• शरीर पर रैशेस आना
• जोड़ों में दर्द
क्या करे?
इसका वैक्सीन उपलब्ध नही है इसका इलाज भी लक्षण के आधार पर ही होगा वैसे ज्यादातर मामले में मरीज कोई लक्षण शो नही करता। इसलिए बेहतर यही होगा की आप डॉक्टर को संपर्क करे और खुद ही डॉक्टर बन के इलाज करने की गलती नही करे।
Be First to Comment