Press "Enter" to skip to content

शहर के 109 Hospital खुले में फेंक रहे है अस्पताल का कचरा (Biomedical waste)

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शहर में पॉल्यूशन और लोगो के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है, शहर में 109 ऐसे हॉस्पिटल हो अपना कचरा (biomedical waste) शहर में फेंक रहे है, वर्तमान में कुल 347 हॉस्पिटल है जो शहर में चल रहे है। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम Aradhana Sharma ने sexy bralette में इंटरनेट पर लगाई आग

प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इसी बात की भनक अब जा कर लगी है, जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के N.P Singh (क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एक टीम बनाई है, इस टीम ने कुल 3 लोग होंगे, जो शहर के विभिन्न अस्पतालों में जाकर यह देखेंगे की वे अपना कचरा कहां फेंक रहे है, तथा इस टीम को अपनी जांच अगले 15 दिनो ने समाप्त भी करनी होगी। 

लड़की के साथ Video Call करना पड़ा जेब पर भारी, करने लगी Blackmail

15 दिनो के बाद इस टीम की बनाई गई रिपोर्ट के आधार पर ही अस्पतालो पर किसी भी प्रकार की कारवाही की जाएगी। हम यह बता दे की हमारे शहर में रोजाना करीब 450 किलो अस्पताल का कचरा (biomedical waste) निकलता है। साथ ही हर एक अस्पताल को अपना कचरा का डिस्पोजल के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से परमिशन लेनी होती है, इस परमिशन के लिस्ट में केवल 238 हॉस्पिटल ही है। जिसके बाद मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 109 अस्पतालो की लिस्ट बनाई है, इस लिस्ट में ऐसे हॉस्पिटल है जिनका परमिशन मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने खारिज कर दिया है और ऐसे भी जिन्होंने परमिशन के लिए आवेदन दिया है, और उनका आवेदन पत्र पेंडिंग में है। 

Doctor आदित्य श्रीवास्तव: खुद लोन लेकर किया 110 मरीजों का ऑपरेशन

N.P Singh ने बताया की उन्हें लंबे समय से इस तरह के अस्पताल संचालन होने की खबर मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने करवाही करते हुए एक टीम बनाई है जो अगले 15 दिनो ने अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर किसी भी तरह की करवाई की जायेगी।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *