ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: CBI की ओर से मंगलवार 16 नवंबर के दिन देश के विभिन्न स्थानों पर बच्चो के अश्लील वीडियो बनाकर फैलाने को लेकर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा के बड़ी अकबई गांव भी शामिल रहा। इस गांव के एक निवासी की जानकारी मांगी गई।
Instagram में हुआ प्यार, लड़की के मां बाप नही माने तो चला दी गोलियां
इस गांव के रहने वाले राहुल सिंह जाट की जानकारी उनके पिता अमर सिंह जाट से ली गई, साथ घंटो तक सीबीआई की टीम ने राहुल की जानकारी जुटाई, तथा उससे जुड़ी हुई जरूरी कागजात सीबीआई के अधिकारी अंत में अपने साथ ले गए। सीबीआई के इस करवाही की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई, हर कोई जानना चाहता था की आखिर बात क्या है? क्यों सीबीआई की टीम उनके गांव में आई है!

मौके पर मौजूद नाजिम खां (अधिकारी, सीबीआई) से लोगो ने जानने की कोशिश की आखिर बात क्या है, लेकिन अधिकारी ने हर प्रश्न को नजरंदाज करते हुए, किसी भी बात का जवाब नहीं दिया ।
India ने UNSC में Pakistan को POK खाली करने को कहा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मंगलवार के दिन सीबीआई ने देशभर में बच्चो के अश्लील वीडियो बनाने तथा फैलने के आरोप में छापेमारी की, साथ ही 23 मामले भी दर्ज किए है। इन मामलों में कुल 83 लोगों को आरोपी बनाया गया है, इन आरोपियों के खिलाप सबूत जुटाने के लिए सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। ग्वालियर में की गई छापेमारी में सूत्रों का कहना है की सीबीआई को राहुल के खिलाप कठोर सबूत मिले है। ग्वालियर अकेला जिला नही था प्रदेश का जहां पर सीबीआई की रेड पड़ी हो, इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे जिले भी इस रेड में शामिल रहे। प्रदेश इस पूरे करवाही में ऐसा राज्य रहा जहां पर सबसे ज्यादा सीबीआई की टीम पहुंची।
Be First to Comment