ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के सिरोल में एक चौकाने वाली घटना सामने आई आई है जहां पर सिर्फ PayTM नंबर मांग कर व्यवसाई के बैंक खाते से 50 हजार रूपए निकल लिए गए। दरअसल नैनागिर के रहने वाले सोनू बघेल की मां शीतला सेनेट्री हाउस के नाम से हुरावली तिराहा पर एक दुकान है। 2 दिन पहले उनके एक अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को भारतीय एयर फोर्स का अधिकारी बताए और कुछ सामने खरीदने की बात की, फोन पर बात करने के बात फोन करने वाले ने ऑनलाइन सामग्री को चुना और ऑर्डर कर दिया।
रविवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 9° के पास पहुंचा, सीजन का पहला कोहरा भी देखने को मिला
ऑर्डर की गया सामग्री का कुल मूल्य लगभग 32 हजार रूपए हुआ था, जिस पैसे को चुकाने के लिए उसने दुबारा फोन किया और व्यवसाई सोनू बघेल से उसका PayTM नंबर मांगा, और व्यवसाई ने दे दिया, उसे लगा paytm नंबर पर वो अधिकारी उसे पैसे डायरेक्ट भेज देगा। ठीक 5 मिनट बाद उस व्यवसाई के मोबाइल में बैंक से एक मैसेज आया। उसे व्यवसाई को लगा की उसका पेमेंट हो गया है, लेकिन जैसे ही उसने मैसेज खोला तो उसने पाया की उस बैंक में 32 हजार क्रेडिट होने की स्थान पर 50 हजार डेबिट हो गया है।
अगर Vaccine नही लगाया तो घर से कचरा तक नही उठेगा: नगर निगम
जिसके ठीक बाद व्यवसाई सोनू ने तुरंत उस एयरफोर्स अधिकारी को कॉल मिलाया, लेकिन उसने फोन ही नही लगा, जिसके बाद व्यवसाई ने तत्काल एसपी अमित सांघी के ऑफिस पहुंचकर इस बाद की शिकायत की, फिलहाल इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। पुलिस यह खोजबीन कर रही है की आखिर किस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए है, पुलिस को भी यह मामला अजीब लगा रहा है आखिर क्यों न? इस मामले में न कोई लिंक दिया गया, न कोई OTP आया, न कोई जानकारी मांगी गई, सिर्फ paytm नंबर से 50 हजार की ठगी हो गई। ऐसे में तो दुकानों में लगे पेमेंट QR code से बदमाश ठगी करने लग जाएंगे।
Be First to Comment