Press "Enter" to skip to content

अगर Vaccine नही लगाया तो घर से कचरा तक नही उठेगा: नगर निगम

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: जो लोग टीका लगाने में हिचक रहे है अब उनके साथ निगम पूरे तरह से सख्ती से व्यवहार करने का मूड बना चुकी है। इसकी जानकारी खुद संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने दी। दरअसल रविवार के दिन जेयू के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुए बैठक में उन्होंने यह साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया की अब से ग्वालियर वासियों के घर में सफाई कर्मचारी (कचरा उठाने वाला) जब भी जायेगा, वो पहले घर की घंटी बजाएगा फिर घर के लोगो से दो बार पूछेगा कि वैक्सीन ली है या नही। और अगर किसी को भी दोनो डोज नही लगे होंगे तो इस बात की सूचना वो सफाई कर्मचारी निगम को देगा। 

Assam Rifles’ Colonel Viplav Tripathi: जो Manipur घात में शहीद हो गए

जिसके बाद वो कर्मचारी उसके घर से कचरा नहीं लेगा। प्रत्येक घरों की सूची बनाने के लिए वोटर लिस्ट की मदद ली जायेगी, जिससे एक प्रॉपर लिस्ट बने, और कोई जांच से अछूता न रहे। यह निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद दिया गया है, मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया था की दिसंबर 25 तक राज्य के सभी लोगो का पूर्ण टीकाकरण हो जाना चाहिए, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिला प्रशासन लोगो को टीका लगवाने के लिए तरह तरह के तरकीब अपना रहे है। 

Personal Loan लेने का सही समय क्या है, इन बातों का रखें ध्यान

निगम के आयुक्त ने यह भी बताया की केंद्रीय गवर्नमेंट की तरह से हर घर दस्तक की शुरुवात शहर में हो चुकी है जिसमे टीका लगवाने वाले घर घर जा कर लोगो का टीकाकरण कर रहे है। इनमे मुख्य रूप से वो लोग सम्मिलित है जो टीका केंद्रों तक नही आ सकते। 

रविवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 9° के पास पहुंचा, सीजन का पहला कोहरा भी देखने को मिला

इस बैठक में शहर के अन्य समस्या जैसे की डेंगू पर भी चर्चा की गई, जिसको लेकर एक विशेष अभियान चलाए जाने की खबर है साथ ही अभियान पर नजर रखने के लिए रोजान शाम 6 बजे अधिकारी Google Meet के जरिए अपनी रिपोर्ट देंगे। हालंकि इस बैठक में 8 वार्ड मॉनिटरों मौजूद नही थे, जिसपर आयुक्त ने अपनी करवाही करने की बात की है।

 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *