Press "Enter" to skip to content

Doctor आदित्य श्रीवास्तव: खुद लोन लेकर किया 110 मरीजों का ऑपरेशन

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: इस बात से कोई भी इनकार नही कर सकता कि ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में मेडिकल उपकरण की भारी कमी है, जिसके वजह से किसी भी बड़े ऑपरेशन के लिए शहर वासियों को किसी निजी अस्पताल या फिर देश के किसी बड़े शहर के अस्पताल (उदाहरण के लिए: दिल्ली) में इलाज के लिए जाना पड़ता है। जो जेब पर काफी भारी पड़ता है। 

भाभी के साथ झगड़े तथा झूठे आरोपों से परेशान हो कर ननद ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

इसी कड़ी में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल काॅलेज में भी मेडिकल उपकरण की कमी थी, जिसके वजह से काफी मरीजों को अन्य अस्पतालो का रास्ता नापना पड़ता था, जो लोग सक्षम थे वे तो निजी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा लेते, लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें बड़ी परेशानी हो जाति। ऐसे स्थिति में डाॅक्टर आदित्य श्रीवास्तव (डॉक्टर, न्यूरोसर्जरी विभाग, गजराराजा मेडिकल काॅलेज) ने काफी कोशिश की प्रशासन की ओर से मेडिकल उपकरण मुहैया कराई जाए, जिसके लिए उन्होंने 4 बार से अधिक बार प्रपोजल भेजा, लेकिन हर बार इसी अस्वीकार कर दिया जाता। 

लो आ गई Winter, न्यूनतम पारा 12° पर लुढ़का, मौसम विभाग ने कहा और बढ़ेगी ठंड

हम बता दे जो लोग नही जानते, गजराराजा मेडिकल काॅलेज में आसपास के जिले (8+) से भी लोग इलाज कराने आते है, जिससे यह प्रदेश के कुछ बड़े अस्पतालों में शामिल हो जाता है। यहां तक की निकटवर्ती राज्य से भी लोग इसमें इलाज के लिए आते है। जब डॉक्टर आदित्य श्रीवास्तव ने देखा की उनका प्रस्ताओ बार बार रिजेक्ट कर दिया जा रहा है तो उन्होंने खुद की कुछ करने की ठानी, लेकिन उनके पास इसके लिए पैसे नही थे। 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम Aradhana Sharma ने sexy bralette में इंटरनेट पर लगाई आग

जिसके बाद उन्होंने 2014 में 14 लाख रुपए लोन लेकर जरूरी के कार्ल स्टोर्ज न्यूरोएंडोस्कोप मशीन लिया। यह मशीन के सहायता से सिर के ट्यूमर का इलाज किया जाता है, जो बेहद ही जटिल होता है, अब तक इस मशीन के सहायता से उन्होंने 35 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है। डाॅक्टर आदित्य श्रीवास्तव यहां नही रुके बल्कि उन्होंने 2018 में 22 लाख रुपए का फिर से लोन लेकर मिनिमल इंवेसिव स्पाइन सर्जरी व स्पाइनल एंडोस्कोपी सेट नाम की एक मशीन लिया, जिनसे पिछले 3 वर्षो में 75 से अधिक सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। 

लड़की के साथ Video Call करना पड़ा जेब पर भारी, करने लगी Blackmail

इन मशीनों को न केवल इलाज के लिए उपयोग किया जाता है, बल्कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इसके मदद से शिक्षा दी जाती है। 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *