Press "Enter" to skip to content

लो आ गई Winter, न्यूनतम पारा 12° पर लुढ़का, मौसम विभाग ने कहा और बढ़ेगी ठंड

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पिछले 2 दिनो से ग्वालियर शहर का न्यूनतम तापमान 12° पर पहुंच गया है। इस से पहले (दिवाली से पहले) यही तापमान 13 से 14° के बीच था, इस महीने की बात करे तो यह अब तक सबसे न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होना इसकी सबसे बड़ी वजह है, वैज्ञानिकों ने पहले ही कहां था की दिवाली तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा तथा उसके बाद ठंड पड़ जायेगी। 

पुलिस ने जिसे समझा था Accident, वो निकाला Murder, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

दिवाली समाप्त होते ही, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी समाप्त हुआ और ठंड बढ़ने लगी, अब रोजाना का न्यूनतम तापमान 12° तक जा रहा है, मौसम विभाग 12° C को ठंड की शुरुवात मानती है, तो यह कहना गलत न होगा की, ग्वालियर में अब सर्दी की शुरुवात हो चुकी है। 

High Court पहुंचा एक ही दवाई पर 2 बार GST वसूलने का मामला

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है की अभी और तापमान नीचे जायेगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी, तो ग्वालियर वासियों को अभी और अधिक सर्दी की तैयारी पहले से कर के रखनी चाहिए। 

COVID-19 मौतों को दोगुना कर सकता है, दक्षिण एशिया में पाया गया नया जीन

कैसा है ग्वालियर का दिन भर का मौसम ?

  • सुबह हल्की ठंड का महसूस होगा
  • दिन में धुंध रहेगी
  • शाम से वापस ठंड महसूस होना शुरू हो जाएगा
  • रात्रि के समय ठंड काफी हद तक बढ़ जाएगी

भाभी के साथ झगड़े तथा झूठे आरोपों से परेशान हो कर ननद ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

अगर अधिकतम तापमान की बात करे तो वो भी सामान्य से लगभग 2.5° C कम रही, जिससे सर्दी का असर और बढ़ने के आसार है। अगर पिछले वर्ष की बात करे तो 4 नवंबर 2020 को न्यूनतम तापमान 11.7°C पर था। 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *