ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पहले शादी फिर डायवोर्स, फिर 2 वर्षो बाद दोस्ती, फिर दुष्कर्म, फिर वीडियो वायरल किए जाने की घटना सामने आई है। काफी घुमाओ दार है न ? चिंता न करे हम डिकोड कर देते है, दरअसल 2012 में एक मोहना के रहने वाली महिला की शादी शिवपुरी के निवासी के साथ हुई थी, शुरुवात में तो सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन विवाह के 7 वर्षो के बाद दोनो मे बिलकुल नहीं बनती थी, इसलिए दोनो ने तलाक लेने का निर्णय लिया और एक दूसरे से कभी बात नही करने का निर्णय लिया। जिसके बाद दोनो का तलाक भी हो गया और महिला वापस अपने मायके आ गई, और अपने माता पिता से साथ ही रहने लगी। इस बीच उसका और उसके पूर्व पति के बीच बातचीत बिलकुल बंद थी।
व्यवसाई ने पेमेंट करने के लिए सिर्फ PAYTM नंबर दिया और 50 हजार की हो गई ठगी
जिसके 2 वर्षो बाद महिला एक प्रोग्राम में अपने पति से दुबारा मिली, दोनो के बीच एक बार फिर दोस्ती भी हो गई, दोनों के बीच लगातार बातचीत भी होने लगी, फिर कुछ दिनो एक बाद पूर्व पति ने पत्नी को मिलने के लिए बुलाया, उसके साथ दुष्कर्म तथा इसके वीडियो बनाने की घटना घटी। इसी बीच महिला के परिवार वालो ने उसके रिश्ता शादी के लिए कही और पक्का कर दिया। जब यह बात उसके पूर्व पति को पता चली तो उसने उस वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया। जिसके बाद महिला ने इस पूरे घटना को मोहना थाने में बताते हुए अपने पूर्व पति के ऊपर केस दर्ज करवाया हैं। DSP विजय सिंह भदौरिया ने कहां की इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है तथा महिला के पूर्व पति के ऊपर करवाही की जा रही है।
Be First to Comment