Press "Enter" to skip to content

पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंड Gwalior में, पारा लुढ़कर 8.5°C पर पहुंचा, अगले 2 दिन बारिश की उम्मीद

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: लगातार चौथे दिन ग्वालियर पूरे प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, बादल छाने की कारण अधिकतम तापमान भी सामान्य के मुकाबले 3° तक कम होकर 26.1°C पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.5°C दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से कहां गया है की 18 और 19 नवंबर के दिन शहर में बारिश हो सकती है। 

लैंडफिल साइट का Plant शुरू, आज से सूखा-गीला कचरा अलग लेंगे वाहन

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है, जिसके फलस्वरूप उत्तर-पश्चिमी की ओर से हवा बहेगी और साथ ही तापमान में हल्का उछाल भी देखने को मिलेगा। जिस दौरान आज और कल के दिन हल्की बारिश की संभावनाएं बनती है। लेकिन परसो 20 नवंबर के दिन बीते दिन की तरह बादल छाए रह सकती है।

एक SmartPhone में दो WhatsApp अकाउंट कैसे इस्तेमाल करें?

बीते दिन बादल छाए रहने से पूरे दिन भर का तापमान सामान्य से कम रहा, अधिकतम तापमान 26.1°C आकी गई जोकि सामान्य के अपेक्षा 3° कम रहा जबकि उसके पिछले दिन के मुकाबले 1.3°C तक कम रही, तो वहीं न्यूनतम तापमान में गिर कर 8.5°C तक पहुंच गई यह सामान्य के मुकाबले 3.9°C तक कम था, वहीं उसके पिछले दिन के मुकाबले 0.3° नीचे था।

एक बार फिर Dengue का विस्फोट, कुल संख्या 2200 के पार, नए मरीजों में 86% बच्चे

पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 11.6°C आकी गई, जो की ग्वालियर से 3.1°C अधिक था, यानी ग्वालियर बीते रात 3.1° ज्यादा ठंडी थी पचमढ़ी के मुकाबले, नौगांव का भी तापमान ग्वालियर के समान था। 

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *